कैराना। रेहड़ी के ईको से टकराने के बाद दो पक्षों के बीच सरेराह मारपीट हो गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
मामला पालिका मार्किट के निकट मुख्य मार्ग का है। जहां मंगलवार को एक रेहड़ी की ईको कार से टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोग भी वहां जमा हो गई, जिसके बाद उनमें मारपीट हो गई। सरेराह मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पर पहुंची। पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के लोग मारपीट पर आमादा रहे, जिस पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।