कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने यातायात नियमों के पालन करने का संदेश दिया।
सोमवार को महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र—छात्राओं ने बढ़—चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में साक्षी कश्यप ने प्रथम, मंतशा ने द्वितीय व अन्नू तथा तिरिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक ऑनलाइन क्विज भी हुई। इसमें भरत, मो. नईम, निशु, हर्षित चौहान व हिमानी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के स्वयंसेवकों ने जागरूकता अभियान भी चलाया। उन्होंने ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार ने छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।