— लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने बीएलओ संग की बैठक
— घर—घर जाकर सर्वे करने के दिए निर्देश
कैराना। लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में मतदाता सूची का सर्वे शुरू हो गया है। इसे लेकर एसडीएम ने बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने घर—घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम स्वप्निल यादव ने क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ की बैठक आहूत की। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर मतदाता सूची का सर्वे का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक बीएलओ अपने—अपने क्षेत्रों में डोर—टू—डोर सर्वे का कार्य करें, जिसमें परिवार के सदस्यों की जानकारी करें तथा मतदाता सूची का सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है अथवा कोई किसी अन्य शहर में चला गया है, तो उसका रिकॉर्ड उपलब्ध कराएं, जिससे उनका नाम मतदाता सूची से हट सके। उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु फॉर्म भरें। इस कार्य को गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें। यदि लापरवाही बरती गई, तो जवाबदेही तय की जाएगी।