कैराना। संदिग्ध परिस्थितियों में एक होमगार्ड लापता हो गया। पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
गांव पावटीकलां निवासी महिला जयश्री ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उसका पति जयकुमार होमगार्ड विभाग में कार्यरत हैं। करीब दो माह पूर्व उसका पति घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति मकान व प्लॉट भी बेचकर सभी रकम लेकर गया है, जिसके बाद वह बेघर हो गई है। उसने लापता पति की तलाश किए जाने की गुहार लगाई है।