
— हरिद्वार जाने के लिए बस में सवार हुए था वृद्ध
— पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर
कैराना। हरिद्वार जाने के लिए बस में सवार हुए वृद्ध की जेब काटकर दस हजार रुपये पार कर दिए गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी रामकुमार ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि गत 29 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ कचहरी गेट के निकट बस के इंतजार में खड़ा हुआ था। इस दौरान हरियाणा रोडवेज बस में वह हरिद्वार जाने के लिए सवार हो गया। तभी चार—पांच अन्य युवक भी उसके साथ बस में चढ़ गए। करीब सौ मीटर की दूरी पर चलने के बाद उसे पता चला कि उसकी जेब काट ली गई है तथा दस हजार रुपये निकाल लिए गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बस को रूकवा कर नीचे उतर गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।