कैराना। एसडीएम ने राशन डीलरों के साथ बैठक की। उन्होंने पारदर्शिता के साथ राशन वितरण के निर्देश दिए।
मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम स्वप्निल यादव ने क्षेत्र के राशन डीलरों के साथ बैठक की। एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्रों को राशन वितरण होना चाहिए। ऐसा कोई भी परिवार पात्रता सूची से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि राशन वितरण और स्टॉक में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं, यदि जांच में कोई खामी पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपूर्ति निरीक्षक बीडीओ व ईओ से संपर्क कर पात्रता सूची का पुन: सर्वे कराना भी सुनिश्चित करें। इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार भी मौजूद रहे।