अधिवक्ताओं की हत्या पर रोष, सौंपा ज्ञाप
कैराना। सुल्तानपुर व जौनपुर में अधिवक्ताओं की हत्या को लेकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को बार काउंसिल आॅफ उप्र के आह्वान पर बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने सुल्तानपुर व जौनपुर में अधिवक्ताओं की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में काली पट्टी बांध कर कार्य किया। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम स्वप्निल यादव को ज्ञापन दिया। बताया गया कि पिछले दिनों सुल्तानपुर व जौनपुर में अधिवक्ताओं की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इसके अलावा अलीगढ़ में अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किया गया। अधिवक्ताओं पर हमला करने वाले आरोपी खुले घूम रहे हैं। उन्होंने आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस अवसर पर बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, महासचिव आलोक चौहान, कोषाध्यक्ष अनंत चौधरी, नीरज चौहान, प्रमोद चौहान, ब्रह्मपाल चौहान आदि मौजूद रहे।