
अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
शामली। उनन/चौसाना। विकास कुमार। चौसाना पुलिस की सख्त कार्यवाही के चलते शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातर तीसरे दिन नौ लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब व साढ़े पांच सौ
ग्राम यूरिया के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
चौसाना पुलिस ने आगामी त्यौहार व त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशों के चलते जनपद में अवैध शराब की बरामदगी और शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान के क्रम में लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके चलते शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव टोड्डा से गंगारामपुर खेड़की चौराहे से नौ लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब व 550 ग्राम यूरीया के साथ एक शराब तस्कर अनिल पुत्र स्व राजेंद्र निवासी ग्राम टोड्डा को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए शराब तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल अत्री ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध धंधों को पनपने नही दिया जाएगा। पुलिस लगातार शराब तस्करों व अन्य अवैध धंधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही कर रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।