शामली

शराब परोसने पर होगी कड़ी कार्रवाई

शराब परोसने पर होगी कड़ी कार्रवाई
हिंगोखेड़ी में अधिकारियों ने की ग्रामीणों के साथ बैठक
ग्रामीणों से पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील

कैराना। एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों के साथ में बैठक की। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब परोसने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को क्षेत्र के गांव हिंगोखेड़ी में एसडीएम उद्भव त्रिपाठी व सीओ जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ में बैठक की। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव का माहौल काफी संवेदनशील होता है। ऐसे में पूरे धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए। शासन-प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी प्रतिबद्ध है। किसी ने भी कानून हाथ में लिया तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीओ ने कहा कि होली और पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। वोटर को डराने-धमकाने वालों को गिरफ्तार कर सीधा जेल भेजा जाएगा। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर ढील न बरतें। यह फिर से सिर उठा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। जहां तक हो सके भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। इसके अलावा चुनाव में शराब बांटने पर पूरी तरह पाबंदी है। जहरीली शराब से दूसरे जिलों में कई लोगो की मौत हो चुकी है। चुनाव में शराब परोसने वाले प्रत्याशी की सूचना पुलिस को दें। तत्काल कार्यवाही की जायेगी। बिना वजह डायल-112 पर कॉल न करें। झूठी सूचना देने पर कई लोग जेल जा चुके है। वास्तविक व पुष्ट सूचना ही दें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड से बचें। मोबाइल पर कोई भी गोपनीय सूचना शेयर न करें, क्योंकि सायबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज होगा। आईटी सेल इस पर निगाह बनाये हुए है। पुलिस व जनता के मध्य संवाद से ही अपराध पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि होली पर जबरदस्ती किसी को रंग न लगाए। प्रेम और सौहार्द के पर्व को मिलजुलकर मनाएं। अपने लाइसेंसी शस्त्र कोतवाली में जमा कराए। अन्यथा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान हल्का दारोगा रमेश चंद, शैलेन्द्र गौड़, निवर्तमान प्रधान शीशपाल, विलियम, शक्ति, जगपाल, सुरेश, लोकेश डीलर, अमित, प्रदीप, सोनू आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *