फोन पर अधिवक्ता को धमकी, रिपोर्ट दर्
कैराना। मोबाइल फोन पर अधिवक्ता को धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता जानशेर चौधरी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 31 अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई, जिसमें महिला ने कॉन्फ्रेंस करके युवक को भी लाइन पर ले लिया। आरोप है कि मुकदमे को लेकर उनके साथ में अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने सुहैब निवासी मोहल्ला आलकलां व सानिया निवासी अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।