कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव बने नफीस
कैराना। कांग्रेस ने गांव जहानपुरा निवासी नफीस अली को अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने गांव जहानपुरा निवासी नफीस अली को संगठन के प्रति निष्ठा तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सराहनीय कार्य के चलते प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है। उनसे संगठन की मजबूती तथा अल्पसंख्यक समाज को कांग्रेस से जोड़ने की अपेक्षा की गई है। वहीं, नफीस अली को प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने कहा कि वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।