— दूसरे पक्ष की तहरीर पर दर्ज नहीं हुआ मामला
— मामले में पुलिस कर रही जांच और कार्रवाई
कैराना। गत दिवस दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज नहीं हुआ। मामले में पुलिस जांच और कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
पानीपत बाईपास फ्लाईओवर के निकट एक दिन पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद उनमेंं मारपीट हुई थी। मारपीट में एक पक्ष के संदीप, मोहित, सचिन, संगम व सोनू निवासीगण मोहल्ला अफगानान घोसाचुंगी घायल हो गए थे, जबकि दूसरे पक्ष के मतलूब निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द घायल हो गया था। मामले में एक पक्ष के संदीप ने अमरूदों के बाग के पास से निकलने को लेकर तलवार, सरिया व लाठी—डंडे से जानलेवा हमला तथा मारपीट के आरोप में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने सावेज, मतलूब, साबिर, नदीम का भाई व 8—10 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओंं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, मतलूब की ओर से शराब पीने के विरोध करने पर लाठी—डंडे व तलवार से जानलेवा हमला करने के आरोप में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। अपराध निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपी सावेज को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।