कैराना। एक युवती ने अपने ममेरे भाई पर बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम आईडी पर उसकी तस्वीर लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने गुरुवार को पुलिस को शिकायत की। आरोप है कि उसके मामा के लड़के ने अपने साथ में उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम आईडी पर लगा दी, जिससे उसकी बदनामी हो रही है और वह तथा उसके परिजन परेशान हैं। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में विवाद भी हुआ था। दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया है। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।