कैराना। शातिर ने एटीएम बदलकर खाते से 49400 रुपये निकाल लिए। मामले में अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है।
मोहल्ला आलकलां निवासी मो. इनाम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि चार सितंबर को उसने अपने पुत्र को पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड देकर मशीन से रुपये निकालने के लिए भेजा था। उसका पुत्र एचडीएफसी बैंक के एटीएम कक्ष में पहुंच गया। जहां पहले से मौजूद एक शातिर ने उसके पुत्र को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से अलग—अलग किस्तों में 49400 रुपये निकाल लिए गए। मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।