कैराना। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसआई अमरदीप सिंह को सूचना मिली कि गांव तितरवाड़ा के निकट एक आरोपी अवैध कच्ची शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। मामले में पुलिस ने शौकीन निवासी गांव तितरवाड़ा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।