November 12, 2025
Ph.1 (21)

कैराना। क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। वहीं, स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारियों ने एक घंटे श्रमदान किया। इसके अलावा वहां मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीमा वर्मा, एडीजे मुमताज अली, रेशमा चौधरी, सुरेन्द्र कुमार के अलावा न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर, कोतवाली परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बाद में पुलिसकर्मियों को संविधान की रक्षा व संविधान में बताए रास्ते पर चलने की शपथ दिलाई गई। यहां कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सेंट आरसी स्कूल में भी जयंती मनाई गई। एनए पब्लिक स्कूल के छात्र—छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सलमान अंसारी, इमरान खान, अब्दुल समद व मौलाना बिलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!