कैराना शामली

आयुष मंत्रालय के पूर्व सदस्य ने चेयरमैन से की मुलाकात

— चेयरमैन शमशाद अंसारी के आवास पर सामाजिक सद्भावना का दिया संदेश
— नगर में विकास की कार्ययोजना की भी की प्रशंसा
कैराना। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य डॉ. दिनेश उपाध्याय ने नगरपालिका के अध्यक्ष शमशाद अंसारी के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया। साथ ही, नगर में चेयरमैन द्वारा तैयार की गई विकास की कार्ययोजना की भी प्रशंसा की।
नगर के मोहल्ला जैरअंसारियान में नगरपालिका परिषद कैराना के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी के आवास पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य डॉ. दिनेश उपाध्याय पहुंचे। जहां उन्होंने चेयरमैन से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सदस्य ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में चेयरमैन सरीखे व्यक्तित्व कम ही मिलते हैं। उनका स्वभाव कायल करता है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने यह भी कहा कि चेयरमैन से नगर में विकास की भी काफी उम्मीदें हैं। वहीं, चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी ने नगर के चहुंमुखी विकास के लिए कराए जाने वाले कार्यों की योजना बताई, जिस पर आयुष मंत्रालय के पूर्व सदस्य से मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान चेयरमैन के पुत्र उमर पहलवान, इनाम, इदरीस, मतलूब, नदीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *