कैराना शामली

लॉटरी के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप

कैराना। एक अधिवक्ता ने लॉटरी के नाम पर ढाई लाख रुपये हड़पने व लूट करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
   मोहल्ला खैलकलां निवासी अधिवक्ता रिजवान अली ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उन्होंने मोहल्ले के रहने वाले गुलबहार के पास लॉटरी डाल रखी थी। आरोप है कि लॉटरी के नाम पर उनसे ढाई लाख रुपए हड़प कर लिए गए। 11 सितंबर की रात में वह और उसकी माता घर पर थे। यह भी आरोप है कि गुलबहार अपने भाई सादिक तथा तहसीन उर्फ कल्लू, दानिश व आलम निवासीगण मोहल्ला खैलकलां और नुरूलहक निवासी गांव मोहम्मदपुर राई ने घर के अंदर घुसकर उनके साथ में मारपीट की। आरोपियों ने उनकी माता के सोने के कुंडल लूट कर ले गए। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *