कैराना शामली

हरियाणा के दबंगों पर कब्जे का आरोप, प्रदर्शन

— मवी के ग्रामीणों ने डीएम को दिया शिकायती पत्र
— सीमा पर स्थित भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग
कैराना। यूपी—हरियाणा सीमा पर स्थित भूमि पर हरियाणा के दबंगों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देकर भूमि कब्जामुक्त कराने की मांग की है।
शनिवार को क्षेत्र के गांव मवी के ग्राम प्रधान मित्रसेन के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी भूमि यूपी—हरियाणा सीमा पर स्थित है। आरोप है कि 50 बीघा से अधिक भूमि पर हरियाणा के दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जहां फसल बो दी गई है। जब वह विरोध करते हैं, तो आरोपी झगड़ा—फसाद पर आमदा हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, जिसके समाधान के लिए कई बार शिकायती पत्र भी दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी को लेकर किसान परेशान हैं। उन्होंने भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की है। इस दौरान रामकिशन, राजबीर, अजय, सूरज, संदीप आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, गांव बल्हेड़ा के किसानों ने भी यूपी—हरियाणा सीमा पर स्थित भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम को पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *