– मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद, कार्रवाई में जुटी पुलिस
कैराना। एसडीएम कैराना ने कांधला में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस फैक्ट्री का पूर्व में लाइसेंस निरस्त करते हुए सील किया गया था। इसके बावजूद संचालन की सूचना मिली थी। मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
गुरुवार की शाम एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ कांधला कस्बे में कैराना रोड पर स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की, जिसके चलते संचालक में हड़कंप मच गया और वह मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि दीपावली पर्व के मद्देनजर फैक्ट्री का संचालन हो रहा था और पटाखों का भंडारण किया गया था। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि फैक्ट्री का करीब दो वर्ष पूर्व लाइसेंस निरस्त हो गया था तथा फैक्ट्री को सील किया गया था। इसके बावजूद फैक्ट्री के चलाए जाने की सूचना मिली थी। मामले की जांच कराई जा रही है। उधर, कांधला थाना प्रभारी समयपाल अत्री का कहना है कि पूर्व में फैक्ट्री को सील किया गया था, तो जांच की जा रही है कि बरामद पटाखे कहीं उसी समय के तो नहीं है। मामले में जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।