कैराना। कोर्ट ने चोरी और चोरी का माल छिपाने के अलग—अलग मामले में एक दोषी को कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई है।
एसपी अभिषेक ने बताया कि वर्ष 2023 में झिंझाना थाने पर थानू का डेरा निवासी निंदर उर्फ गोलू उर्फ नीटू के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया था। मामले में बुधवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त को दोषी मानते हुए एक वर्ष छह माह के कारावास तथा तीन हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। इसके अलावा निंदर उर्फ गोलू उर्फ नीटू को ही चोरी की संपत्ति को छिपाने के एक अन्य मामले में कोर्ट ने छह माह के कारावास व एक हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।