कैराना। चिकित्साधीक्षक ने एएनएम के साथ बैठक कर पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने तथा ई—कवच ऐप पर डाटा फीडिंग के निर्देश दिए।
मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया ने क्षेत्र में कार्यरत एएनएम के साथ में बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को चिह्नित कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी बार बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं को भी मातृत्व योजना का लाभ दिलाएं। गर्भवती महिलाओं को भी समय—समय पर आवश्यक परामर्श देते रहें। इसके अलावा उन्हें ई—कवच ऐप पर सारा डाटा फीडिंग करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग आदि मौजूद रहे।