कैराना।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।साथ ही बूथों के आसपास की व्यवस्था परखी।
लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार की दोपहर को चुनाव प्रेक्षक रवि जैन कैराना पहुंचे।चुनाव पर्यवेक्षक ने सबसे पहले नगर के शामली रोड़ पर स्थित विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।साथ ही पब्लिक इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्रों की भी व्यवस्था परखी।बाद में कैराना विधानसभा क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई,पानी व्यवस्था,शौचालय व बिजली व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी परखी।वही बूथों पर प्रकाश,पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ही मतदान व मतगणना को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान लाइजन ऑफ़िसर/पीओ डूडा प्रदीप कांत,एआरओ/उपजिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव,तहसीलदार अर्जुन चौहान,कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना,उपनिरीक्षक अमरदीप,बीएलओ,नगरपालिका कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
फोटो 1,2