कैराना।नगर के मोहल्ला आलखुर्द निवासी वसीम पुत्र मीर हसन ने कैराना कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया हैं कि पड़ोस के ही जिंदा हसन का परिवार के उसके परिवार के साथ पुरानी रंजिश रखता है।रविवार की सुबह करीब 9 बजे जब वह अपनी गली में खड़ा था।तभी गली खड़े जिंदा हसन ने पीड़ित को कहा कि अपना मकान कब बेच रहा है,तो पीड़ित ने माना कर दिया और वह गली से अपने घर आगया।तभी पीछे से जिंदा,नूरु,गुलजार पुत्रगण अख्तर व जावेद,हसीन,सावेज पुत्रगण जिंदा व शादाब पुत्र नुरु लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर पीड़ित के घर में घुस आए और पीड़ित के घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगे।जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने घर मे मौजूद महिलाओं व युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।हमले में पीड़ित सहित माता समीला व भाई नदीम,कदीम गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के सूचना पुलिस को दी।पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में भर्ती कराया।जहाँ पर डॉक्टर ने पीड़ित के भाई नदीम की हालत गंभीर देखते हुऐ उसको हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
Related Post
नकली करेंसी प्रकरण में फिर स्पेशल सेल की दस्तक
नकली करेंसी प्रकरण में फिर स्पेशल सेल की दस्त — मोहल्ला खैलखुर्द में आरोपी की पत्नी की जुटाई जानकारी — आरोपी ने पत्नी की बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में लगाई है जमानत अर्जी कैराना। नकली करेंसी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी ताजिम ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देकर कोर्ट […]
सीआईए ने खुरगान में दी दबिश
भारत की आज़ादी कैराना। अपराधिक मामले में आरोपी की तलाश में हरियाणा सीआईए ने खुरगान में दबिश दी। इस दौरान सफलता नहीं मिली। गुरुवार को हरियाणा के जनपद करनाल से सीआईए-1 में तैनात एएसआई प्रवीण अपनी टीम के साथ में कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने आमद दर्ज कराई। इसके बाद क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान […]
धूमधाम से हुआ पत्रकार संगठन कैराना का शपथ ग्रहण समारोह, पहुंची नामचीन शख्सियत
कैराना। पत्रकार संगठन कैराना की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पहुंची नामचीन शख्सियत ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाजहित में पत्रकारों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। शुक्रवार को नगर के शामली रोड […]