कैराना।यमुना ब्रिज चैक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कार से 80 हज़ार रुपये बरामद किये हैं।पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस विभाग को निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं।सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कैराना कोतवाली तैनात उपनिरीक्षक सतीश त्यागी पुलिस टीम के साथ यमुना ब्रिज चौकी पानीपत बॉर्डर चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे,इसी दौरान एक शिफ्ट गाड़ी संख्या यूपी 85 एडब्लू 4910 की चेकिंग की गई तो गाड़ी चालक जसवंत पुत्र रामवीर निवासी ग्राम बंदी थाना महावन जनपद मथुरा की गाड़ी से 80 हज़ार रुपये की नगदी बरामद हुई।पुलिस ने उपरोक्त बरामद नगदी के संबंध में गाड़ी चालक से दस्तावेज मांगे तो गाड़ी चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।पुलिस ने बरामदगी के संबंध में आयकर विभाग को सूचना से अवगत कराते हुए थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी हैं।