घर में घुसकर लगाई आग,मुकदमा दर्ज
कैराना।क्षेत्र के ग्राम पंजीठ निवासी धर्मपाल पुत्र खेमचंद ने कैराना कोतवाली पुलिस का तहरीर देते हुए बताया कि गत 6 मई को गांव के ही तीन युवक विशाल पुत्र पल्ला,अंकित पुत्र रामपाल,देवी सिंह पुत्र परम ने पीड़ित के घर में घुसकर आग लगा दी।जिसमें पीड़ित का।भूस,खंडे,दरवाजे व छत आदि जल गए थे।उपरोक्त युवकों को पीड़ित के घर में आग लगा कर भागते हुऐ पीड़ित के पुत्र विकास व महसूस पुत्र रघुवीर ने देखा लिया था।पीड़ित ने मामले में कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी थी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।