युवक के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
कैराना।क्षेत्र के गांव नगलाराई खेड़ा निवासी जावेद पुत्र गुफरान ने कैराना कोतवाली में तहरीर देते हुऐ बताए कि बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 9 बजे वह अपने खेत से भैसो का दूध निकाल कर कैराना की तरफ आ रहा था।जैसे ही वह रामडा गोहर के पास आया तो वहां पहले से मौजूद सलीम,तस्लीम,आरिफ पुत्रगण नन्हा व मुनव्वर पुत्र शब्बीरा,सद्दाम पुत्र वलियन निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना अपनी पिकअप को रास्ते के बीच में रोककर बात कर रहे थे।जैसे ही उसने उक्त युवकों को रास्ता बाधित होने के कारण गाड़ी साईड में लगाने को कहा तो उक्त लोगों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए गाड़ी से लाठी डंडे निकालकर मारपीट शुरू कर दी थी।जिसमें उसे काफी चोटे आई।तभी शोर शराबा सुन वहां से गुजर रहे राहगीर परवेज पुत्र सलीम निवासी नगलाराई व दीपक पुत्र अशोक कुमार निवासी कैराना आदि राहगीरों ने पीड़ित की जान बचाई राहगीरों का इकट्ठा होते देख उक्त युवक जाते-जाते पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।