युवती का अपहरण कर ले जाने का वांछित युवक गिरफ्तार
कैराना।पुलिस ने युवती का अपहरण कर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे युवक को किया गिरफ्तार।
गुरुवार को कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना ने पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर खास की सूचना पर युवती का अपहरण कर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे बसन्त सैनी पुत्र ईशम सिंह निवासी ग्राम मलकपुर को गिरफ्तार किया हैं।ज्ञात हो कि गत बुधवार को अभियुक्तगण द्वारा कैराना कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में पीड़ित के परिजन द्वारा कैराना थाना पर लिखित तहरीर दी गई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान कर दिया हैं।
फोटो 2