नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से ले जाने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना।क्षेत्र के गांव तित्तरवाड़ा निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत दो तारीख की दोपहर करीब एक बजे वह अपने पति और बच्चों के साथ गेहूं काटने के लिए खेत पर गई हुई थी।घर पर उसकी नाबालिग पुत्री अकेली थी।इसी दौरान पीड़िता के घर पर नौशाद पुत्र अलीम निवासी ग्राम जोगीपुरा उर्फ हमजा गढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर आया और उसने पीड़िता की पुत्री को बहला फुसला लिया और कहा कि घर में जो भी नगदी और जेवर रखे हैं, वह सब उठाकर मेरे साथ चलो।पीड़िता की नाबालिक पुत्री ने उसकी शादी की तैयारी के समस्त सोने व चांदी के जेवर व अस्सी हजार रुपए नगदी निकालकर नौशाद को दे दिए।इसी दौरान पीड़िता अपने घर पर खाना लेने के लिए आई तो उसने देखा कि उसकी पुत्री घर पर नहीं थी और घर के किवाड़ और अलमारी भी खुली पड़ी थी।तभी पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति व परिवार के लोगों को दी।पीड़िता के पति ने मैन रोड पर स्थित मुकीम के धर्म कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें उक्त नौशाद पीड़िता की पुत्री को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाता नजर आया।जिसके बाद पीड़िता के पति कौशर व परिवार के कुछ लोग नौशाद के घर जोगीपुरा उर्फ हमजागढ पहुंचे तो वहां पर मौजूद शमशाद पुत्र आलिम निवासी जोगीपुरा उर्फ हमजागढ,रिहाना पुत्री आलिम निवासी जोगीपुरा उर्फ हमजागढ़, सादा पुत्र मुख्तायारा निवासी ग्राम सिजूड थाना ननौता जिला सहारनपुर मिले। जिनको पीड़िता के पति ने सारी घटना की जानकारी दी तो उक्त लोगों ने पीड़िता के पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने इस मामले में नौशाद के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई की तो तुम्हें एक-एक करके जान से मार देंगे और पीड़िता के पति और परिवार वालो को वहां से गाली देकर भगा दिया।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।