फोटो वायरल करने के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी मोहसिन पुत्र नसीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत 6 मई को आवेश पुत्र अली हसन निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक पर पीड़ित की पत्नी के फोटो डाल कर वायरल किए थे।जब पीड़ित ने उक्त युवक को फोटो अपलोड करने से मना किया तो उक्त युवक ने पीड़ित को गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी।उक्त आवेश ने पीड़ित युवक को यह भी कहा कि अगर तूने मेरे खिलाफ कुछ कार्रवाई की तो तुझे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक पीड़ित की पत्नी को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहा है।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कानून कार्रवाई शुरू कर दी है।