November 23, 2025

युवक की हत्या करने का वांछित युवक गिरफ्तार

-कब्ज़े से मृतक की गाड़ी और अन्य सामान बरामद

कैराना।पुलिस ने युवक की हत्या करने के वांछित चल रहे युवक को किया गिरफ्तार।कब्ज़े से मृतक की गाड़ी और अन्य सामान बरामद।

कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर सोमवार की रात्रि गत एक मई की सुबह मौहल्ला आलखुर्द निवासी तौहीद के ईख के खेत में हरियाणा निवासी अमित की हत्या कर शव मिलने के मामले में वांछित चल रहे अंकुश त्यागी उर्फ मोटा पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम खेड़ी तगान थाना बड़ी जनपद सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने पकड़े गए अंकुश के कब्ज़े मृतक की गाड़ी मारुति स्विफ्ट डिजायर रजि0 संख्या एच आर 60 एन 7353,बैग,ड्राईविंग लाईसेंस,आधार कार्ड,गाड़ी की आर0सी0 आदि सामान बरामद किया हैं।ज्ञात हो कि गत 1 मई को तौहीद के खेत पर एक युवक का शव मिला था।शव मिलने की सूचना पर एसपी अभिषेक व कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था।वही सर्विलांस सैल व फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौक़े पर पहुँचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए थे।पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।बाद में की शिनाख्त अमित पुत्र शिवबालक उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुई थी।जिसमें पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।कैराना पुलिस ने गत 4 मई अमित की हत्या में शामिल अमन त्यागी व अंकुश उर्फ लम्बू को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही गत 7 मई को जोत्साना को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस ने अंकुश की गिरफ्तारी के सम्बंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालान कर जेल भेज दिया हैं।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार,उपनिरीक्षक राकेश कुमार,हैड कांस्टेबल वरणकार व कांस्टेबल अमित शामिल रहे।

फोटो 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!