अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बाईक मारी जबरदस्त टक्कर,दो बच्चों की हुई मौत
कैराना।अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बाईक पर सवार चार नाबालिग बच्चों की बाईक में मारी जबरदस्त टक्कर।पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से बच्चों को हालत हुई गंभीर।सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर घायल बच्चों को उपचार हेतु अस्पताल में कराया भर्ती।उपचार के दौरान दो बच्चों की हुई मौत।
मंगलवार की रात्रि करीब 9:45 बजे शामली पानीपत राज्य खटीमा मार्ग पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के निकट शामली की ओर से आ रही अनियंत्रित एक पिकअप गाड़ी ने शामली की ओर शुभलग्न मैरिज होम में शादी की दावत खाने जा रहे एक बाईक पर सवार होकर चार बच्चों की बाईक में मार दी जबरदस्त टक्कर।पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से चारों बाईक सवार बच्चें सड़क पर जा गिरे।जिसके कारण चारों को गंभीर चोटें आई।सूचना पर पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर चारों घायल बच्चों को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भेजा।वही घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।मिली जानकारी के अनुसार घायल बच्चों के नाम जुनैद,सादान,सुफियान,सादान निवासी मौहल्ला गुली छड़ियांन बताये जा रहे हैं।जिनकी उम्र भी करीब 13 से 14 वर्ष बताई गई हैं।घायलों की सूचना पर परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।वही देर रात्रि उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई।
फोटो 1,2,3,4