कैराना सीओ व कोतवाल ने कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा
कैराना। रविवार की शाम कोतवाली गेट पर कैराना पुलिस ने लगाया शिविर। शिविर में सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कसाना ने पुलिस स्टाफ के साथ कोतवाली से होकर गुजर रहे शिव भक्ति कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान कैराना पुलिस शिव भक्त कांवड़ियों को पीने के पानी की बोतल,कोल्ड ड्रिंक एवं केले का प्रसाद भी वितरित किया। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे शिव भक्त कावड़ियों ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।