पुलिस ने मात्र 20 मिनट में कांवड़िए का गुम मोबाइल किया बरामद
कैराना। रविवार को नगर के पर पब्लिक इंटर कॉलेज में लगे कावंड़ियों के शिविर में रुके एक शिव भक्त कावंड़िये का सोते समय मोबाइल गुम हो गया था। गुम मोबाईल को कैराना कोतवाली पर तैनात कांस्टेबल अमित चौधरी ने मात्र 20 मिनट में बरामद कर शिव भक्त कांवड़िये को सौंप दिया। शिविर में रुके कावड़ियों ने कैराना पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। शिव भक्त कांवड़िये मुनीश ने बताया कि वह हरिद्वार से जल लेकर अपने घर गांव किरमारा जिला हिसार जा रहा था। रास्ते में थकान के कारण वह कस्बा कैराना के शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में लगे शिविर में रुककर विश्राम करने लगा। तो वहां से उसका मोबाईल गुम हो गया। मोबाईल की सूचना पुलिस को दी। कैराना पुलिस ने मात्र 20 मिनट में गुम मोबाईल बरामद कर उसको सौंप दिया। शिव भक्त कांवड़िये ने कैराना पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
फोटो 5