कैराना शामली

पंचायात उपचुनाव: तनवीर ने विरोधी को 233 वोट से दी मात,बने प्रधान समर्थकों ने किया स्वागत

पंचायात उपचुनाव: तनवीर ने विरोधी को 233 वोट से दी मात,बने प्रधान समर्थकों ने किया स्वागत

कैराना। क्षेत्र के ग्राम मंडावर के पंचायत उपचुनाव की मतगणना कैराना ब्लॉक पर की गई। ग्राम पंचायत उपचुनाव के नतीजे दोपहर से पहले ही आ गए। उपचुनाव में प्रत्याशी की जीत के बाद समर्थक उन्हें बधाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ हार का सामना करने वाले प्रत्याशियों के खेमे में निराशा का माहौल है। ग्राम पंचायत के रिक्त पद पर हुए उपचुनाव के बाद आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न हुई। मंडावर ग्राम पंचायत के उपचुनाव में मृतक ग्राम प्रधान के परिजनों को सहानुभूति की लहर मिली। यहां अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अफसाना को तनवीर ने 233 वोट से हराया।जीत के बाद ग्राम प्रधान बने तनवीर को ग्रमीणों और सम्मानित लोगों ने बधाई दी। ग्राम पंचायत के उपचुनाव में अफसाना को कुल 631 वोट,तनवीर को 864 वोट,दिलशाद को 10 वोट और सानो को कुल 01 वोट मिला। ग्राम पंचायत के प्रणाम घोषित होने के बाद निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अर्जुन चौहान ने विजय हुए प्रत्याशी तनवीर को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी । वही तनवीर के ग्राम प्रधान चुने जाने पर उनके आवास पर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। मतगणना के दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, नायब तहसीलदार राहुल सिंह,बीडीओ कैराना आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *