नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। क्षेत्र के देहात की नाहिद कॉलोनी निवासी गुलजार उर्फ़ गुल्लू ने कैराना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को नाहिद कॉलोनी निवासी मन्नू पुत्र नूरु,कुन्नी पुत्री नुरु व नूरु पुत्र शुकरा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। साथ ही घर में रखे जेवरात और बीस हजार रुपये भी उठाकर ले गए। पीड़ित ने बतायाकि उसकी नाबालिग पुत्री को ले जाते हुए कॉलोनी के ही बाबू व अरशद ने देखा और उसको को सूचना दी। कैराना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।