कैराना शामली

पेरिस में खेले जा रहे हैं ओलिंपिकगेम के फाइनल में डिसक्वालिफाइडकी गई* *भारतीयरेसलर विनेश फोगाट को* *मिले न्याय*

पेरिस में खेले जा रहे हैं ओलिंपिकगेम के फाइनल में डिसक्वालिफाइडकी गई भारतीयरेसलर विनेश फोगाट को मिले न्याय

शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी के निर्देश पर शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी शामली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने कहा खेल जगत में भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट पर हम सब भारतीयों को गर्व है उनके साथ हुई साजिश कि हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं जिला महामंत्री शमशीर खान ने कहा विनेश फोगाट भारत की बेटी ने हमेशा भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है विनेश फोगाट के साथ हुई साजिश बहुत ही निंदनीय हैं उनके साथ सोची समझी साजिश रची गई हम सभी कांग्रेस जन यह मांग करते हैं की जो भी साजिश में सनलिप्त हैं उन सब की गहनता से जांच कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए वह विनेश फोगाट को इंसाफ दिलाया जाना चाहिए कांग्रेस पार्टी तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को इंसाफ नहीं मिल जाता ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान जिला महामंत्री शमशीर खान जिला कोषाध्यक्ष इब्राहिम सिद्दीकी अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन नदीम एडवोकेट लीगल सेल के शहर अध्यक्ष हरीश पाल एडवोकेट कैराना ब्लॉक अध्यक्ष मुंसाद प्रधान कैराना नगर अध्यक्ष जावेद जिला महासचिव संदीप शर्मा आलीम चौहान रिजवान अंसारी चौधरी साबिर आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *