जाति सूचक शब्द बोलने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। क्षेत्र के गांव पठेड़ निवासी महिला बाला ने कैराना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपने खेत में पानी चलाने के लिए गांव के ही रामपाल को एक साल के दस हज़ार रूपये नगद दिये थे। परंतु रामपाल ने 3 महीने के बाद पानी देने से मना कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित महिला व उसका पति रामपाल से अपने बाकी पैसों की मांग करता चला रहा था। मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे पीड़ित महिला अपने खेत में काम कर रही थी। तभी वहां पर विपिन व क्रिश अपने हाथों में लाठी डंडे धारदार हथियार और फावड़ा लेकर आये और आते ही पीड़ित महिला को जाति सूचक शब्द बोलकर अपमनित करने लगे। जाति सूचक शब्दों का विरोध करने पर उक्त दोनों युवकों ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित महिला की चीख पुकार सुन वहां पर पीड़िता का पुत्र अंकुर भी आ गया। उक्त दोनों युवकों ने पीड़ित महिला के पुत्र के साथ भी मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया। शोर शराबा सुन गांव के रास्ते में आने जाने वाले लोगों ने आकर उक्त युवकों से पीड़ित मां बेटे की जान बचाई। बाद में महिला ने कैराना कोतवाली पहुँचकर पुलिस को दोनों युवकों के नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।