टेम्पो चालक के साथ मारपीट,केस दर्ज
कैराना। नगर के मोहल्ला इकरामपुरा निवासी नौशाद ने कैराना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह एक टेंपो ड्राइवर है। शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे वह अपने टेम्पो से शामली से कैराना की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह कैराना बाईपास पुल के नीचे पहुँचा तो दो बाईक और एक स्कूटी सवार चार लोगों ने उसे रोक लिया और रोकने के बाद उक्त चारो युवकों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उसका सर फाड़ दिया।जिससे वह घायल हो गया। उक्त युवक उसको घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए और जाते-जाते उसके टेंपो का फोटो भी खींच कर ले गए। घटना के सम्बंध में पीड़ित टेम्पो चालक ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। कैराना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित टेंपो चालक की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।