लाईफस्टाइल

वो घरेलू नुस्खे कि जिनसे सांवला और काला चेहरा भी गौरी रंगत से दमक उठेगा

आप एलोवेरा बेसन और मुल्तानी मिट्टी का मिश्रण बनाएं और कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें। ऐसा करना एक नेचुरल तरीका है जिससे आपकी त्वचा एकदम साफ हो जाती है। आप खाने के सोडे को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना दें व दो से तीन बूंद हाइड्रोजन पेरोक्साइड की अथवा सिरका को मिला दें व इससे अपनी त्वचा की अच्छे से मसाज करें।

आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिकलकर एक मिश्रण बनाएं और इसको अपने चेहरे की त्वचा पर लगाएं ऐसा करने से आपका आपका चेहरा गोरा हो जाएगा।

आप शक्कर को थोड़े पानी में डालकर उसे उबाल दें व इसका गाडा बना दें फिर इसमें आप थोड़ा सा नींबू का रस मिलाऐं व अपने चेहरे की त्वचा पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।

फिर आप इसको घिसकर निकाले। ऐसा करने से आपके चेहरे पे उगे हुए छोटे-छोटे बाल भी हट जाएंगे।

एक आलू को काट लें व उसको आप अपने चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट अच्छे से घिसे। इससे आप अपनी आंखों के नीचे का भाग गोरा कर सकेंगे। चंदन में हल्दी बेसन और दूध को अच्छे से मिलकर मिश्रण बना लें और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगभग 10 से 15 मिनट तक घिसते रहें व इसके बाद अपना चेहरा अच्छे से धो दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *