प्रदेश के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा रिजल्ट डेट का ऐलान कर सकते हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाना है। संभव है कि बोर्ड 10वीं के रिजल्ट पहले जारी कर दे। बोर्ड ने 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अपने रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है लेकिन 12वीं के छात्रों के रोल नंबर अभी जारी नहीं किए गए हैं। संभव है कि बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पहले जारी करे और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट बाद में जारी किए जाएं। रिजल्ट डेट की घोषणा के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर किस दिन रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे।