
सुधीर चौधरी जी अस्पताल से बाहर आ गए हैं। ट्वीटर पर वी सपोर्ट जी न्यूज ट्रेंड कर रहा है। उम्मीद है अपनी मरी हुई पत्रजारिता को भी जिंदा करने की कोशिश करेंगे। तस्वीर देखकर साफ पता चलता है कि हाल ठीक नही है। उन्हें अपने ऊपर ध्यान देना होगा।
इस देश मे कोविड प्रभावितों की दो किस्म की सेवा मिल रही है। सुधीर जैसी सेवा औरों को मिलती तो न जाने किंतनों की जान बच जाती।