भारत की आज़ादी
कैराना। किसान यूनियन द्वारा नगर निवासी शोएब खान को प्रदेश सचिव व मंडल प्रभारी मनोनीत किया गया है।
नगर के मोहल्ला अफ़गानान निवासी शोएब खान को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने प्रदेश सचिव व सहारनपुर मंडल प्रभारी मनोनीत किया है। उनसे संगठन एवं किसानों के हितों में कार्य करने की अपेक्षा की गई तथा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान अमित निर्वाल, चौधरी जयपाल सिंह, मास्टर नरसिंह, विपुल निर्वाल, रामकुमार, जावेद खान, शफकत एकवोकेट, तारिक रजा एडवोकेट, कय्यूम खान आदि मौजूद रहे।