भारत की आज़ादी
कैराना। पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनमें जाबिर हसन, जाकिर हसन व सदाबहार निवासीगण गांव जहानपुरा शामिल हैं। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।
Related Post
दंपति व बेटे की मौत के मामले में मुकदमा
कैराना। सड़क दुर्घटना में दंपति और उनके बेटे की मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोहल्ला आलकलां ब्लॉक कॉलोनी निवासी कालूराम अपनी पत्नी सुनीता, पिता सुखबीर सिंह व मां श्यामो के साथ शामली से घर लौट रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर भास्कर स्कूल के निकट उनकी […]
बराला में झगड़े में दो घायल
कैराना। गांव बराला में हुए झगड़े के दौरान दो लोग घायल हो गए। बुधवार देर शाम गांव बराला में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद उनमें मारपीट हुई। मारपीट में मुस्तकीम व कुम्मत घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराते हुए जांच शुरू कर दी है। 00 Munavvar […]
शराबियों ने खेत पर कार्य करने गए किसान के साथ की मारपीट,मुकदमा दर्ज
शराबियों ने खेत पर कार्य करने गए किसान के साथ की मारपीट,मुकदमा दर्ज कैराना। नगर के मोहल्ला छडियान निवासी पीड़ित किसान नसीम ने कैराना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे कांधला रोड स्थित अपने खेत पर कार्य करने जा रहा था। जैसे ही वह अपने पड़ोसी पप्पू रोड के […]