भारत की आज़ादी
कैराना। अपराधिक मामले में आरोपी की तलाश में हरियाणा सीआईए ने खुरगान में दबिश दी। इस दौरान सफलता नहीं मिली।
गुरुवार को हरियाणा के जनपद करनाल से सीआईए-1 में तैनात एएसआई प्रवीण अपनी टीम के साथ में कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने आमद दर्ज कराई। इसके बाद क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में दबिश दी। बताया गया है कि हरियाणा सीआईए को अपराधिक मामले में आरोपी की तलाश थी लेकिन, आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सका, जिसके बाद टीम को बेरंग ही लौटना पड़ा।