भारत की आज़ादी
कैराना। शराब तस्करी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पानीपत बायपास तमन्ना चिकन कार्नर के पास से पिंटू उर्फ अनुराग निवासी कुटानी रोड जगदीशनगर पानीपत हालनिवासी गांव हसनपुर लुहारी व मोनू निवासी गांव हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन को गिरफ्तार किया है। दोनों शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहे थे, जिनका चालान कर दिया गया है।