
कैराना। कार की टक्कर से बाइक सवार प्राइवेट कंपनी के तीन वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मोहित निवासी बापौली, कृष्णा देवी निवासी पानीपत व जय कुंवर उर्फ अजय निवासी गढ़ी नवाब बापौली हरियाणा एक प्राइवेट कंपनी में वर्कर के रूप में कार्य करते हैं। मंगलवार शाम करीब पौने आठ बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर हरियाणा लौट रहे थे बताया जा रहा है कि जब वह पानीपत रोड पर गांव पंजीठ के निकट पहुंचे, तभी तेजगति की अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।