थाना मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
हम आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर के निर्देशन में कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर द्वारा गुड वर्क किया गया है जिसमें उ0नि0 सुबोध कुमार मय हमराहीयान है0का0 235 महेन्द्र सिंह, है0का0 508 दिलशाद, है0का0 482 विजयवीर, का0 583 भीम सिंह, का0 1033 प्रवेश कुमार व का0 1143 रोबिन ढाका द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 1. मौ0 इनामुर्रहमान पुत्र हफीजुर्रहमान निवासी सराय मर्दान अली थाना मण्डी सहारनपुर, 2. नौशाद पुत्र आकिल निवासी सापला रोड मौहल्ला फौलादपुरा थाना देवबन्द सहारनपुर हाल निवासी खुर्शीद नगर खाताखेडी थाना मण्डी सहारनपुर, 3. वाजिद पुत्र मौउनुद्दीन निवासी मौहल्ला मुतरीबान निकट डुमो वाली मस्जिद काजी का मौहल्ला थाना कुतुबशेर सहारनपुर, 4. अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल मलिक निवासी खटीको का कुँआ अय्यूब बदर वाली गली थाना मण्ड़ी सहारनपुर को 386000/- रूपये की भारतीय जाली करेन्सी के साथ मौहल्ला सराय मर्दान अली में मुल्ला इनाम के मकान कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा पूछताछ में अन्य दो व्यक्तियों का नाम उजागर किया गया है जिनकी तलाश की जा रही है। उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली मण्डी पर मु0अ0सं0 318/21 धारा 489A/489B/489C IPC पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।