कर्मचारियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान,कैम्प में 210 कर्मियों एंव उनके परिवारिक सदस्यों को लगाई गई कोरोना वैक्सीनशामली। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा धीमानपुरा स्थित आर्य समाज मंदिर में अपने कर्मचारियों एवं परिवार के कोविड -19 कैम्प का आयोजन किया,जिसका शुभारंभ ज़िलपूर्ति अधिकारी शामली शशिकांत तिवारी,
एचपीसीएल एरिया मैनेजर आकाशदीप तिवारी,ज़िला टीकाकरण अधिकारी शामली
डॉक्टर राजकुमार सागर व आर्य समाज समिति के प्रधान राजपाल आर्य ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम पेट्रोलिमय एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,सचिव सूर्यवीर सिंह,कोषाध्यक्ष दिनेश जैन के कर कमलों द्वारा किया गया है। आकाशदीप तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण किसी को भी हो सकता है। हमें मिलकर इस संक्रमण की चेन को तोड़कर स्वंय व दूसरों को बचाना है। जान है तो जहां है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल पम्पों पर अधिक लोगों का आवागमन रहता है,जिससे संक्रमण फैलना का खतरा भी बढ़ जाता है, जिसे देखते हुए एसोसिएशन जे अपने कर्मचारियों एंव उनके परिवार को सुरक्षा कवच देने का निर्णय लिया है। यह सब हमारे परिवार के हिस्सा हैं। कैम्प में 210 कर्मचारियों एंव उनके परिवारों कोरोना वैक्सीन लगवाई गई है। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाती रही है।