ग्रेटर नोएडा ,कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र स्थित ग्रीनवुड फेस वन सोसाइटी में रिटायर्ड आईएएस राजीव रौतेला के घर एसी रिपेयर करने गए मैकेनिक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एसी रिपेयर करने तीन लोग गए थे। जिसमें एक व्यक्ति एसी उठाते समय गिर गया और बेहोश हो गया। इस पर उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के पाली आनंदपुर गांव निवासी भूपाल सिंह (35) एसी रिपेयरिंग का काम करता था। मंगलवार को भूपाल सिंह और अपने दो साथी मोबिन निवासी दादरी और नितेश निवासी बुलंदशहर को साथ लेकर ग्रीनवुड सोसाइटी में रिटायर्ड आईएएस राजीव रौतेला के घर एसी रिपेयर करने गया था। इस दौरान एसी को उठाते समय अचानक भूपाल सिंह गिर गया और बेहोश हो गया। इस पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर भूपाल सिंह के परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मैकेनिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।